मियाँ इस उम्र में फरिश्ते आते हैं
एक 60 वर्ष के व्यक्ति ने अखबार में शादी के लिए विज्ञापन दिया जरूरत-ए-रिश्ता।
कुछ महीनों के बाद जवाब में पत्र आया- मियाँ इस उम्र में फरिश्ते आते हैं रिश्ते नहीं।
एक 60 वर्ष के व्यक्ति ने अखबार में शादी के लिए विज्ञापन दिया जरूरत-ए-रिश्ता।
कुछ महीनों के बाद जवाब में पत्र आया- मियाँ इस उम्र में फरिश्ते आते हैं रिश्ते नहीं।
रामू की अम्मा मर गयी 1 आदमी रोते हुए बोला अम्मा मुझे भी साथ ले जाती..2-4 लोग और बोले अम्मा हमें भी साथ ले जाती।
रामू- सब चुप हो जाओ..अम्मा क्या टाटा सूमो करके गयी है।
पंकज (मुकेश से)- परेशान लग रहे हो।
मुकेश (पंकज से)- यार बाप बनने वाला हूं।
पंकज- ये तो खुशी की बात है।
मुकेश- लेकिन बीवी को नहीं पता...
एक दीवार पर लिखा था, कुत्ता थूक रहा है
पठान ने वहीं पर थूका और हंसकर कहने लगा थूका हमने और नाम कुत्ते का आया।
प्रेमिका (प्रेमी से)- पता है मेरी मां को तुम बहुत अछे लगते हो, वो तुम्हें बेहद पसंद करती है।
प्रेमी (प्रेमिका से)- लेकिन तुम चिंता मत करो, मैं शादी तो सिर्फ तुम्हीं से करूंगा।
कबाड़ी- बहन जी, घर में बेकार का फालतू सामान हो तो दे दीजिए।
महिला- तुम गलत समय पर आये हो वो अभी बाहर गये हैं।