पहले कहां मर गई थीं
शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है...
ये सब आज से पहले कहां मर गई थीं
शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है...
ये सब आज से पहले कहां मर गई थीं
अध्यापिका-कल मैंने तुझे कुत्ते पर निबंध लिखने को कहा था! तू लिखकर क्यों नहीं लाया?
पप्पू-क्या करूँ मैडम, जैसे ही मैंने कुत्ते पर पेन रखा, वो भाग गया!
एक कंडक्टर की शादी हो रही थी। जब दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वो बोला थोड़ा पास हो कर बैठिए। एक सवारी और बैठ सकती है।
रात में नींद न आये दिन में चैन न आये, मैंने रब से पूछा, क्या यही प्यार है?
रब ने मुस्कुराकर कहा, नहीं बेटा प्राइवेट जॉब वालों का ऐसा ही हाल है।
एक शराबी ज्यों ही सवेरे उठकर अखबार पढ़ने लगा तो उसमें पहला लेख था- शराब की बुराईयां।
उसने लेख पढ़ा और अखबार को रखते हुए बोला- बस आज से बंद।
उसकी पत्नी ने पूछा- क्या आज से शराब पीना बंद?
शराब नहीं, अखबार लेना बंद। -शराबी ने उत्तर दिया।
एक व्यक्ति ने जन्नत का दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आई- क्या तुम शादीशुदा हो?
जी हां।
तुम अन्दर आ सकते हो, तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पाई है।
दूसरे ने दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आई- क्या तुम शादीशुदा हो।
जी हां। मेरी दो बार शादी हो चुकी है।
भाग जाओ, यहां बेवकूफों के लिए जगह नहीं है।