इतना लंबा जश्न
पत्नी (पति से)- सामने शराबी देख रहे हो दस साल पहले उसने मुझे शादी करने के लिए कहा और मैंने ना कर दिया तो वो अभी तक पी रहा है।
पति (पत्नी से)- बाप रे इतना लंबा जश्न..
पत्नी (पति से)- सामने शराबी देख रहे हो दस साल पहले उसने मुझे शादी करने के लिए कहा और मैंने ना कर दिया तो वो अभी तक पी रहा है।
पति (पत्नी से)- बाप रे इतना लंबा जश्न..
पति-पत्नी आपस में बात कर रहे थे। पति के लिए 11 नंबर का अंश हमेशा ही शुभ रहा था। 11वें महीने की 11 तारीख को 11 बजे हमारी शादी हुई। हमारे मकान का नंबर भी 11 है। एक रोज 11 बजकर 11 मिनट और 11 सेकेंड पर किसी ने बताया कि आज बड़ी रेस होने वाली है।
मैंने सोचा कि मेरे लिए 11 नंबर में जरूर चमत्कार छिपे हुए हैं। मैं गया और 11वें नंबर की रेस के लिए 11वें घोड़े पर 11 हजार रुपए लगा दिए।
पत्नी (पति से)- तो क्या घोड़ा जीत गया? कमबख्त 11वें नंबर पर आया!
जब पति-पत्नी जमकर लड़ चुके तो पत्नी ने पैर पटकते हुए कहा, मैं जा रही हूं मायके और वहां जाकर तलाक के लिए मुकदमा दायर कर दूंगी, हां!
पति (पत्नी से)- चलो हटो! अब ऐसी झूठी-झूठी, मीठी-मीठी बातें करके रिझाने की कोशिश मत करो।
रामू की पत्नी ने फ्राइंगपैन उठाकर रामू के सिर पर दे मारा।
रामू (चिल्लाते हुए)- तुमने मुझे क्यों मारा।
पत्नी- तुम्हारी डायरी में किसी बसंती का नाम लिखा है। कौन है ये बसंती?
रामू- कल मैंने रेस में जिस घोड़ी पर दांव लगाया था। उसका नाम है।
पत्नी- अच्छा आय एम सॉरी!
अगले दिन रामू की बीवी ने फिर मारा।
रामू- अब क्यों मारा?
पत्नी- तुम्हारी घोड़ी का फोन आया है.. जाकर उठा लो!!!!
पति (पत्नी से)- मैं जीवन में आज जो कुछ भी बना हूं, अपने आप बना हूं।
पत्नी (पति से)- लो, मैं आज तक बेकार ही भगवान को कोसती रही।
पत्नी (पति से)- मैं आपका खाना चार बार गर्म कर चुकी हूं आप इसे खाते क्यों नहीं! कहो तो यह खाना कुत्ते को डाल दूं!
पति (पत्नी से)- मेरी सजा बेचारे कुत्ते को क्यों देना चाहती हो?