ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा
रमेश ने शौक-शौक में व्रत रख लिया।
रमेश (पत्नी से)- देखो सूरज डूबा?
पत्नी (रमेश से)- नहीं जी।
थोड़ी देर बाद..
रमेश- देखो डूबा या नहीं
पत्नी- नहीं जी
रमेश- लगता है ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा।
रमेश ने शौक-शौक में व्रत रख लिया।
रमेश (पत्नी से)- देखो सूरज डूबा?
पत्नी (रमेश से)- नहीं जी।
थोड़ी देर बाद..
रमेश- देखो डूबा या नहीं
पत्नी- नहीं जी
रमेश- लगता है ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा।
पति (पत्नी से)- न कजरे की धार, न मोतियों के हार, न कोई किया श्रृंगार, फिर भी इतनी सुंदर हो.
पत्नी (गुस्से से)- साफ-साफ कहो न कि मेकअप के पैसे नहीं दोगे।
पुत्र- पापा एक बात बताओ कि शादी में कितना खर्चा होता है।
पिता- पता नहीं बेटा मैं तो अभी तक खर्च कर रहा हूं।
मृत्युशैय्या पर लेटी एक महिला के पति ने उससे पूछा- तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है।
पत्नी (पति से)- मैं चाहती हूं कि मेरे मरने के बाद तुम मेरी एक सुंदर सी फोटो अखबार में छपवाना लेकिन उसके नीचे मेरी उम्र नहीं लिखवाना।
पति (पत्नी से)- मैं अभी साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लूंगा।
पत्नी (पति से)- क्या गजब करते हो, नई साड़ी है।
यदि कोई पति कार का दरवाजा खोलकर खड़ा हो जाये और पत्नी से बैठने का आग्रह करे तो यह तय जानिये कि या तो कार नई है या पत्नी।