मेहनताना
एक बार एक कारखाने के मालिक की मशीन ने काम करना बंद कर दिया... कई दिनों की मेहनत के बाद भी मशीन ठीक नहीं हो पायी.
.
मालिक को रोज लाखों का नुकसान हो रहा था।
..
तभी वहाँ एक कारीगर पहुँचा और उसने दावा किया की वो मशीन को ठीक कर सकता है।
..
मालिक फौरन ही उसे कार्यशाला में ले गया।
..
मशीन ठीक करने से पहले कारीगर ने मालिक से कहा कि वो मशीन तो ठीक कर देगा लेकिन मेहनताना अपनी मर्जी से तय करेगा।
..