एक हवाईजहाज में पायलट के अलावा चार लोग सवार थे - डॉक्टर, एक किशोर, वकील और एक बुजुर्ग!

उड़ान के दौरान अचानक विमान के इंजन में खराबी आ गई। पायलट ने घोषणा की कि अब इस विमान का बचना संभव नहीं है। मेरे पास अपना पैराशूट है। मैं कूद रहा हूं और विमान में सिर्फ तीन ही पैराशूट हैं। किसी एक को तो अवश्य ही मरना होगा!

इतना सुनते ही डॉक्टर ने कहा कि मेरा बचना जरुरी है। मेरी जरुरत लोगों को है। इतना कहकर उसने एक पैराशूट उठाया और कूद गया। अब दो पैराशूट बचे थे। वकील महोदय अपने स्थान से उठे और बोले - मैंने अभी एक जरुरी केस कि पैरवी के लिए जाना है जिसमें कई लोगों कि जिंदगियों का सवाल है। वैसे भी लोगों को मेरी जरुरत है। इसलिए मेरा बचना जरुरी है।

इतना कहकर उन्होंने भी एक पैराशूट उठाया और कूद गए!

अब सिर्फ एक पैराशूट बचा था। बुजुर्ग ने किशोर की ओर देखा और कहा - बेटा, मैं अपनी जिंदगी जी चुका हूं और दो-चार साल में वैसे भी मर जाने वाला हूं, तुम्हारे सामने अभी पूरी जिंदगी पड़ी है तुम यह पैराशूट उठाओ और कूद जाओ!

किशोर बोला - चिन्ता मत करो, हम दोनों ही बच जाएंगे दुनिया के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति पैराशूट की जगह मेरा कपड़ों का बैग उठाकर कूद गए हैं!

{widget:social-share-button}


Add comment