प्याज पर फिल्मी डायलॉगबढ़ती प्याज की कीमतों के हिसाब से जल्दी ही फिल्मों के डायलॉग इस प्रकार के होंगे!
मेरे करण अर्जुन आयेंगे;
और दो किलो प्याज लायेंगे. . .
ये ढाई किलो के प्याज जब आदमी लेता है ना;
तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है. . .
मेरे पास बंगला है गाडी है बैंक बैलेंस है रुपया है पैसा है, तुम्हारे पास क्या है?
मेरे पास प्याज है. . .
जिनके घर प्याज के सलाद होते हैं;
वो बत्ती बुझा कर खाना खाते हैं. . .
चिनॉय सेठ, प्याज बच्चों के खेलने की चीज नहीं होती;कट जाए तो खून निकल आता है. . .
मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता;
प्याज हो तो अलग बात है. . .लगता है सब्जी मंडी में नए आये हो साहेब;
सारा शहर मुझे प्याज के नाम से जानता है. . .
11 राज्यों की सरकार मुझे ढूंढ़ रही है;
पर प्याज को खरीदना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. . .
ये प्याज मुझे दे-दे ठाकुर . . .
तुम्हें चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया है;
अपनी सारी प्याज कानून के हवाले कर दो. . . .{widget:social-share-button}