डॉक्टर (मरीज से)- तुम कितनी बीड़ी पीते हो?
मरीज (डॉक्टर से)- जी, एक दिन में करीब बीस बीड़ी।
डॉक्टर- यदि मुझसे इलाज कराना है, तो इतनी सारी बीड़ी पीने से परहेज रखना होगा। आज से ही एक नियम बना लो कि सिर्फ भोजन के पश्चात ही एक बीड़ी पियोगे।
मरीज ने डॉक्टर की बात सुनकर इलाज कराना शुरु कर दिया। कुछ महीने के बाद मरीज का स्वास्थ्य एकदम सुधर गया।
डॉक्टर- देखा, मेरे बताए परहेज से तुम्हें कितना स्वास्थ्य लाभ हुआ।
मरीज- लेकिन डॉक्टर साहब, एक दिन में बीस बार भोजन भी कोई सरल कार्य नहीं है।
{widget:social-share-button}