चाँद कितने होते हैं
प्रेमिका: चांद कितने होते हैं?
प्रेमी: एक तुम और एक ऊपर!
शादी के बाद ड्राइंग रूम में
पत्नी: चांद कितने होते हैं?
पति: अंधी हो क्या, ऊपर क्या वह तुम्हें खरबूजा नज़र आ रहा है?
Jokes on the relationship of husband and wife are more hilarious. Here are some of such jokes that can get you turned on in case you are getting bored.
प्रेमिका: चांद कितने होते हैं?
प्रेमी: एक तुम और एक ऊपर!
शादी के बाद ड्राइंग रूम में
पत्नी: चांद कितने होते हैं?
पति: अंधी हो क्या, ऊपर क्या वह तुम्हें खरबूजा नज़र आ रहा है?
मोहन को रोज़ रात पी कर देर से घर लौटने की आदत थी ।
उसे सबक सिखाने के लिए उस की बीबी राधा ने एक तरकीब सोची ।
उस रात को पी कर आया तो वह पहले से ही चुडेल की तरह कपडे पहन, मेकअप करके वैठी थी।
मोहन के आते ही वह उसे डराने लगी ।
वह् हैरानी से उसे देखता रहा फिर थोडी देर बाद बोला अभी मेरी बीबी आ गई न तुम्हारे खेर नही, तुम उस के सामने आखिर क्या हो?
एक कपल होटल में खाना खाने गया
ब्वॉयफ्रेंड: अच्छा क्या लोगी तुम ?
गर्लफ्रेंड: जो तुम कहो
ब्वॉय़फ्रेंड: वेटर जरा मीनू लाना
गर्लफ्रेंड: मैं भी मीनू खाऊंगी !!!!
पति: हिप्नोटाइज करना क्या होता है ?
पत्नी: किसी को अपने कंट्रोल में कर के अपनी मर्ज़ी के काम करवाना.
पति: चल झूठी, उसे तो शादी कहते हैं.
पत्नी ( पति से) देखो जी, अगर तुम मेरे साथ नही चलोगे, तो मै भी शोपिंग के लिए नही जाऊगी।
क्या तुम्हे मेरे साथ जाना इतना अच्छा लगता है पति ने खुश हो कर कहा ।
अच्छा-वच्छा कुछ नही, पत्नी ने मुँह बनाते हुए कहा, सामान ऊठाने वाला भी तो कोई होना चाहिए।
संता - आज संडे है और मैंने इंजॉय के लिए 3 मूवी टीकिट खरीदे है
बीवी - 3 क्यों ?
संता - तुम्हारे लिए और तुम्हारे मम्मी पापा के लिए