दहेज में क्या-क्या मिला
राजेश (रमेश से): यार, तुम्हारी शादी तो बड़े ऊंचे घराने में हुई है। दहेज में क्या-क्या मिला ?
रमेश (राजेश से): मत पूछो दोस्त, ससुर जी नेता है, इसलिए दहेज में सिर्फ आश्वासन ही मिले।
राजेश (रमेश से): यार, तुम्हारी शादी तो बड़े ऊंचे घराने में हुई है। दहेज में क्या-क्या मिला ?
रमेश (राजेश से): मत पूछो दोस्त, ससुर जी नेता है, इसलिए दहेज में सिर्फ आश्वासन ही मिले।
जब किसी पर बुरा वक्त आता है तो उसके सारे दोस्त और उसके घर वाले उसके पीछे खड़े होते हैं।
यकीन नहीं आता.. तो किसी की भी शादी की फोटो देख लो।
महिलाओं की पार्टी में यह सवाल पूछा गया, पूरी बांहों का स्वेटर तैयार करने में कितना समय लगेगा?
उत्तर अलग-अलग था- यदि प्रेमी का है तो तीन दिन में यदि पड़ोसन के पति का है तो तीन हफ्ते में और यदि अपने पति का है तो कम से कम तीन महीने या उससे भी ज्यादा लग सकते हैं।
चार शराबी एक जनाजे को उठाकर जल्दी-जल्दी कब्रों के ऊपर से जा रहे थे।
किसी ने कहा- ओए शर्म करो नीचे मुर्दे हैं।
शराबी- तो ऊपर कौन सा हमने वर्ल्ड कप उठा रखा है!
मालकिन- क्या तुमने फ्रिज साफ कर दिया?
नौकरानी- हां बीवी जी फ्रिज में पड़ी आइसक्रीम तो सबसे स्वादिष्ट थी।
2 दोस्त एक ही कक्षा में दूसरी बार फेल हो गए।
पहला दोस्त- चल यार आत्महत्या कर लेते हैं।
दूसरा दोस्त- अबे पागल हो गया है क्या अगले जन्म में फिर जूनियर के.जी से शुरु करना पडे़गा..