फिर गीता पर हाथ
वकील- गीता पर हाथ रखकर कहो की..
.मुजरिम- ये क्या, सीता पर हाथ लगाया तो कोर्ट में बुलाया, अब फिर गीता पर हाथ!!
वकील- गीता पर हाथ रखकर कहो की..
.मुजरिम- ये क्या, सीता पर हाथ लगाया तो कोर्ट में बुलाया, अब फिर गीता पर हाथ!!
राकेश- प्यार हो जाता है या करना पड़ता है ?
नरेश- ये तो परिस्थिति पर निर्भर करता है।
राकेश- वो कैसे?
नरेश-लड़की सुन्दर हो और स्कूटी पर हो, तो हो जाता है। लेकिन लड़की बदसूरत हो पर मर्सीडीज में हो तो करना पड़ता है!!!
दो आलसी कंबल ओढ़ कर सो रहे थे। तभी एक चोर आकर एक आलसी का कंबल लेकर भागने लगा।
पहला आलसी बिस्तर में पड़े-पड़े चिल्लाया, चोर-चोर, पकड़ो-पकड़ो।
दूसरा आलसी बोला, रहने दो यार! जब तकिया चुराने आएगा तब पकड़ लेंगे।
भिखारी (राहगीर से)- मैं बहुत लाचार हूं खाने को कुछ दे दीजिए।
महिला (भिखारी से)- हट्टे-कट्टे तो दिख रहे हो। हाथ पैर भी सलामत है फिर किस बात से लाचार हो?
भिखारी- जी अपनी आदत से।
प्रेमिका (प्रेमी से)- क्या शादी के बाद भी तुम मुझे इतना प्यार करोगे?
प्रेमी (प्रेमिका से)- क्यों नहीं? मुझे तो शादीशुदा लड़कियां बहुत पसंद है।
प्रेमी (प्रेमिका से)- ऐसा करते हैं, हम दोनों कुछ दिन साथ रहकर देखते हैं, अगर हमारे मिजाज मिले तो शादी कर लेंगे, और अगर कोई गलती हुई तो अलग हो जाएंगे।
प्रेमिका- गलती किसके पास रहेगी?