तुमने कुत्ता पाल लिया
पिंकी- ये तुम्हें क्या सूझ गया कि.. तुमने कुत्ता पाल लिया?
पड़ोसन- ताकि लोगों को पता न चल सके की कौन भौंक रहा है।
पिंकी- ये तुम्हें क्या सूझ गया कि.. तुमने कुत्ता पाल लिया?
पड़ोसन- ताकि लोगों को पता न चल सके की कौन भौंक रहा है।
ग्राहक- वेटर ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर तन मन झूम उठे और बदन मचलने लगे।
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है नागिन का नहीं।
रमेश (मुकेश से)- सोच रहा हूं की यूएसए घूम आऊं, कितना पैसा लगेगा?
मुकेश (रमेश से)- कुछ भी नही।
रमेश- कैसे?
मुकेश- सोचने के लिए पैसे नही लगते।
एक कंजूस 14वीं मंजिल से नीचे गिर गया, गिरते वक्त उसने अपनी घर की खिड़की से अपनी बीवी को रोटी बनाते हुए देखा और वो जोर से चिल्लाया, मेरे लिये मत बनाना।
क्यों नहीं बोलता कि हुक्का हैसंता- बंता, मैं जो कविता अब सुनाने जा रहा हूं उसका शीर्षक है आग, पानी और धुआँ।बंता- तो एक शब्द में क्यों नहीं बोलता कि हुक्का है।
तुम तो झूठ बोल सकते होसंता- बंता, बापू ने बोला था कि कभी झूठ नहीं बोलना मांगता है। आज से कभी झूठ नहीं बोलेगा।
बंता-अरे सुन संता। सुनीता का बापू आया है तेरे को ढूंढ़ रहा है।
संता- भाई उसको कह दो मैं गांव गया हुआ हूं।बंता- ...लेकिन अभी तो तूने झूठ नहीं बोलने की कसम खाई।संता-मैं झूठ नहीं बोल सकता, पर तुम तो बोल सकते हो।