मेरा तो नाप ही ले गया
एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया।
किसी ने कहा मेरी पेंट ले गया,
किसी ने कहा मेरी शर्ट ले गया,
रामू रोते हुए बोला मेरा तो नाप ही ले गया।
एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया।
किसी ने कहा मेरी पेंट ले गया,
किसी ने कहा मेरी शर्ट ले गया,
रामू रोते हुए बोला मेरा तो नाप ही ले गया।
प्रोफेसर (छात्र से)- एक प्लेटफार्म 2 किमी. लंबा है, आंधी चल रही है 60 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से एक ट्रेन आयी ओर दिल्ली से मुंबई की तरफ चली गयी।
तो सवाल यह है कि- मेरी उम्र कितनी है?
सभी बच्चे हैरान होकर एक दूसरे की शक्ल देखने लगे।
पप्पू ने जवाब देने के लिए हाथ उठाया।
पप्पू- सर आपकी उम्र 42 साल है।
प्रोफेसर- गुड, लेकिन तुमने कैसे हिसाब लगाया।
पप्पू- सर हमारे घर के पास एक आदमी रहता है वो आधा पागल है और उसकी उम्र 21 साल है।
दो लड़कियां पेड़ के नीचे बैठी काफी देर से बातें कर रही थी, अचानक एक आम गिरा।
लड़की- ये जनवरी में आम कैसे गिरा?
आम बोला- पक गया तुम्हारी बातें सुन-सुनकर ।
पैसे कैसे कमाएं
घोंचू जी (प्रेमिका से)- मैं आजकल यह किताब पढ़ रहा हूं, पैसा कैसे कमाएं?
प्रेमिका- कोई तरीका मिला?
घोंचूजी- हां! मिला..
प्रेमिका -कौन-सा?
घोंचू जी -ऐसी ही एक किताब लिखी जाए...!
प्रशंसा की कौन सी बात है
घर में चोरी की नीयत से घुसे चोर को पीट-पीट कर बेहोश कर देने पर जब इंस्पेक्टर ने महिला की तारीफ की तो..
वह बोली- साहब! इसमें प्रशंसा की कौन सी बात है?
दरअसल चोर के आने पर मैं समझी थी कि चिंटू के पापा क्लब से लौटे हैं।
पिताजी प्रवचन देंगे
घोंचू जी आधी रात को शराब पीकर सड़क पर जा रहे थे उन्हें एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा-कहां जा रहे हो?
घोंचू जी-शराब पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने..
पुलिसवाला- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
घोंचूजी- नहीं.. साहब! बीवी देगी।