अपना पर्स मेरे हवाले कर दो
चोर (बंदूक तानते हुए)- जिंदगी चाहते हो तो अपना पर्स मेरे हवाले कर दो।
रमेश (चोर से)- यह लो।
चोर- कितने मूर्ख हो तुम, मेरी बंदूक में तो गोली ही नहीं थी।
रमेश(हंसते हुए)- तो मेरे पर्स में भी पैसे कहां है?
Well, theives are a special kind of very smart people with a clear thinking process of their own. What do they have in mind? Learn them here and get all the jokes on thieves.
चोर (बंदूक तानते हुए)- जिंदगी चाहते हो तो अपना पर्स मेरे हवाले कर दो।
रमेश (चोर से)- यह लो।
चोर- कितने मूर्ख हो तुम, मेरी बंदूक में तो गोली ही नहीं थी।
रमेश(हंसते हुए)- तो मेरे पर्स में भी पैसे कहां है?
एक चोर तेजी से दौड़ता हुआ गली पर खडे़ एक सिपाही से टकरा गया सिपाही ने उसे डांटते हुए पूछा -कौन है?
पहले चोर घबरा गया, फिर भागते हुए बोला- चोर..
सिपाही ने उसे भागते हुए देखकर हंसते हुए कहा- बड़ा पागल आदमी है पुलिस से मजाक करता है।
जज (चोर से)- तुम्हें गिरफ्तार क्यों किया गया?
चोर (जज से)- पता नहीं साहब, मैं तो सुबह-सुबह शॉपिंग कर रहा था और हवलदार साहब मुझे गिरफ्तार करके यहां ले आए।
जज- अच्छा, लेकिन यह तो कोई गुनाह नहीं हुआ?
चोर- हां, मैं भी कब से इन्हें यही समझाने की कोशिश कर रहा हूं।
जज- आप सुबह किस वक्त शॉपिंग कर रहे थे?
चोर- जी दुकान खुलने से पहले।
पुलिस इंस्पेक्टर (चोर से)- तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए?
चोर- सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी पत्नी के लिए एक ड्रेस चुराकर कर ली थी.. बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा..
चोर एक घर में चोरी करने गया, तिजोरी पर लिखा था- तिजोरी को तोड़ने की जरुरत नहीं, 345 नं. लगाओ और सामने वाला लाल बटन दबाओ, तिजोरी खुल जायेगी।
जैसे ही चोर ने बटन दबाया अलार्म बजा और पुलिस आई जाते वक्त चोर सेठ से बोला- आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया।
Girl: Nice mobile! Where did u buy it?
Boy: I won dis in a running race.
Girl: How many persons participated?
Boy: Mobile owner, the police and me.