अपना पर्स मेरे हवाले कर दो
चोर (बंदूक तानते हुए)- जिंदगी चाहते हो तो अपना पर्स मेरे हवाले कर दो।
रमेश (चोर से)- यह लो।
चोर- कितने मूर्ख हो तुम, मेरी बंदूक में तो गोली ही नहीं थी।
रमेश(हंसते हुए)- तो मेरे पर्स में भी पैसे कहां है?
Well, theives are a special kind of very smart people with a clear thinking process of their own. What do they have in mind? Learn them here and get all the jokes on thieves.
चोर (बंदूक तानते हुए)- जिंदगी चाहते हो तो अपना पर्स मेरे हवाले कर दो।
रमेश (चोर से)- यह लो।
चोर- कितने मूर्ख हो तुम, मेरी बंदूक में तो गोली ही नहीं थी।
रमेश(हंसते हुए)- तो मेरे पर्स में भी पैसे कहां है?
जज (चोर से)- क्या तुमने चोरी की थी ?
चोर (जज से)- जी साहब।
जज- यह बताओ कि तुमने चोरी कैसे की ?
चोर- रहने दीजिए जज साहब, अब इस उम्र में आप चोरी के गुण सीखकर क्या करेंगे!
एक रात एक घर में चोर घुस आया, खटपट सुनकर मालिक की आंख खुल गई।
मालिक- कौन है?
चोर- म्याऊं।
मालिक- कौन है ?
चोर - म्याऊं।
मालिक - कौन है?
चोर - अबे साले बिल्ली हूं बिल्ली!!!
चोर - जज साहब मुझे रिहा कर दीजिए!
जज- क्यों क्या यह तुम्हारी पहली चोरी है ?
चोर - नहीं साहब, मैं तो अक्सर ही चोरी करता हूं और जेल जाता रहता हूं पर मेरे वकील साहब का यह पहला मुकदमा है!
जज ने एक चोर को सजा सुनाते हुए कहा- अच्छा, तुमने समाज का अब तक क्या भला किया है?
चोर (जज से)- हम जैसे मेहनतकश लोगों की वजह से ही पुलिस विभाग में हर साल इतनी भर्तियां होती है।
पिता (दोस्त से)- मेरे 4 बच्चे हैं, 3 ने एमबीए किया है और एक चोर है।
दोस्त- जो चोरियां करता है उसे घर से निकाल क्यों नहीं देते?
पिता- एक वही तो कमा कर लाता है..