प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते
प्रेमिका- तुम तो बस काम में ही लगे रहते हो मेरी तो परवाह ही नहीं करते।
प्रेमी- एक बात तुम गौर से सुन लो, प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते।
In the life of a common man, things are never serious. Starting from birth until the common man dies, everything remains so so common that you can make fun of almost everything. Some of such jokes can be found here.
प्रेमिका- तुम तो बस काम में ही लगे रहते हो मेरी तो परवाह ही नहीं करते।
प्रेमी- एक बात तुम गौर से सुन लो, प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते।
पत्नी- आपने पिछले साल मेरे जन्मदिन पर लोहे का पलंग बनवाया था मेरे लिए, इस बार मेरे जन्मदिन पर क्या इरादा है?
पति- उसमें करंट छोड़ने का।
पति (होटल मैनेजर से) - जल्दी चलो, मेरी पत्नी खिड़की से कूदने वाली है।
मैनेजर (पति से) - लेकिन मैं भला इसमें क्या कर सकता हूं?
पति - अरे यार, खिड़की नहीं खुल रही है।
एक खान साहब को फांसी की सजा सुनाई गयी ..
जज ने पूछा- कोई आखिरी ख्वाहिश?
खान साहब- हमारी जगह तुम लटक जाओ।
टीचर- नेता जी आपका बेटा फेल हो गया है और आप लड्डू बांट रहे हैं?
नेता जी- 70 लड़कों के क्लास में 60 फेल हैं, बहुमत तो मेरे बेटे के ही साथ है जी, फिर क्यों न बांटूं लड्डू।
राम- तुम्हें यह छोटा मैडल किसलिए मिला है?
श्याम- गाना गाने के लिए।
राम- और यह बड़ा?
श्याम- गाना बंद करने के लिए।