प्रोफेसर (छात्र से)- एक प्लेटफार्म 2 किमी. लंबा है, आंधी चल रही है 60 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से एक ट्रेन आयी ओर दिल्ली से मुंबई की तरफ चली गयी।
तो सवाल यह है कि- मेरी उम्र कितनी है?
सभी बच्चे हैरान होकर एक दूसरे की शक्ल देखने लगे।
पप्पू ने जवाब देने के लिए हाथ उठाया।
पप्पू- सर आपकी उम्र 42 साल है।
प्रोफेसर- गुड, लेकिन तुमने कैसे हिसाब लगाया।
पप्पू- सर हमारे घर के पास एक आदमी रहता है वो आधा पागल है और उसकी उम्र 21 साल है।
{widget:social-share-button}