मां- मैं तो तंग हो गई हूं तुमसे। एक के बाद एक गलतियां करते रहते हो। कब सुधरोगे?

बेटा- सुधरने के लिए क्या करना होगा मां?

मां- मम्मी-पापा और टीचर की हर बात माननी होगी।

अगले दिन जब मां कमरे में आई तो बेटे पर नजर पड़ते ही गुस्से से चिल्ला उठी।

मां (डांटते हुए)- किताब के पन्ने क्यों खा रहे हो?

बेटा (मासूमियत से)- सुधरने के लिए मां। तुम्हीं ने तो कहा था सुधरने के लिए टीचर की बात माननी होगी। मैडम ने कहा है, खाते-पीते-सोते बस किताबों में ही लगे रहो। वही तो कर रहा हूं।

{widget:social-share-button}


Add comment