विजिट पर

संता एक स्कूल में विजिट पर गया।

स्कूल की केमिस्ट्री लैब में बच्चे प्रैक्टिकल कर रहे थे। उसने ऐसिड के फ्लास्क में 5 रुपये का सिक्का डाला और बच्चों से पूछा, 'बताओ बच्चो! यह सिक्का ऐसा ही रहेगा या घुल जाएगा?'

एक बच्चा-यह ऐसा ही रहेगा सर, घुलेगा नहीं।

संता-शाबाश! लेकिन तुम्हें कैसे पता?

बच्चा- सर अगर ऐसिड में डालने से सिक्का घुलने वाला होता तो आप हमसे मांगते, अपनी जेब से नहीं निकालते।

खो जाता

बंता- आज अचानक पार्टी किस खुशी में?

संता- मेरा स्कूटर खो गया है.

बंता- तो पार्टी की क्या बात है?

संता-शुक्र मनाओ, मैं उस पर नहीं बैठा था! वरना मैं भी खो जाता।

{widget:social-share-button}


Add comment