औसत मृत्यु दर क्या है?
संता (बंता से)- हमारे देश की औसत मृत्यु दर क्या है?
बंता (संता से)- शत प्रतिशत
संता- कैसे?
बंता- जो पैदा होता है वो मर ही जाता है।
संता (बंता से)- हमारे देश की औसत मृत्यु दर क्या है?
बंता (संता से)- शत प्रतिशत
संता- कैसे?
बंता- जो पैदा होता है वो मर ही जाता है।
संता कंगाल होने पर बीवी से बोला- तुम बच्चों को नानी के यहां भेज दो..और तुम अपनी मां के पास चली जाओ, मेरा क्या है मैं ससुराल चला जाऊंगा।
डाकू संता के घर घुस गया और बोला जल्दी बताओ सोना कहां है?
संता- तुम पागल हो क्या इतना बड़ा घर है, कही भी सो जाओ हमें उठाने की क्या जरूरत थी।
संता (बंता से)- मेरी सपने में आज किसी से लड़ाई हो गयी थी, आज मैं नहीं सोऊंगा।
बंता (संता से)- लड़ाई तो कल हुई थी आज क्यों नहीं सोएगा।
संता- आज वो मुझसे बदला लेने आएगा।
संता (बंता से)- अगर नींद ना आये तो क्या किया जाए?
बंता (संता से)- नींद का इंतजार करने से अच्छा है कि बंदा सो ही जाए।
बंता अपनी बीवी के साथ कॉफी हाउस गया।
बंता (बीवी से)-कॉफी जल्दी पी, नहीं तो ठंडी हो जाएगी!
बीवी-तो क्या हुआ जी?
बंता- मेन्यू कार्ड नहीं देखा तूने!
हॉट कॉफी- 15 रुपए
कोल्ड कॉफी- 45 रुपए