मातृभाषा क्यों कहते हैं
टीचर- क्या तुम बता सकते हो अपनी भाषा को मातृभाषा क्यों कहते हैं, पितृभाषा क्यों नहीं?
संता-सर क्योंकि हमारे देश में पिता को मुश्किल से कभी बोलने का मौका मिलता है..
टीचर- क्या तुम बता सकते हो अपनी भाषा को मातृभाषा क्यों कहते हैं, पितृभाषा क्यों नहीं?
संता-सर क्योंकि हमारे देश में पिता को मुश्किल से कभी बोलने का मौका मिलता है..
संता और बंता एक बार अंग्रेजी में कोई फॉर्म भर रहे थे। उसमें एक कॉलम था- जोडिएक साइन। बंता को इसका मतलब नहीं पता था तो उसने संता के फॉर्म में देखा।
संता ने लिखा था- कैंसर।
अब बंता क्या करता, उसने भी मजबूरी में लिख दिया- लूज मोशन।
एक बार बंता अखरोट बेच रहा था। संता ने पूछा ये खाने से क्या होता है?
बंता- दिमाग तेज होता है।
संता- कैसे?
बंता- अच्छा ये बताओ एक किलो चावल में कितने दाने होते हैं?
संता- पता नहीं।
बंता ने उसको अखरोट खिलाया और बोला, बताओ एक दर्जन में कितने केले होते हैं?
संता- 12
बंता- देखा दिमाग तेज हुआ ना?
संता- एक किलो दे दो।
संता अपने मोटापे से परेशान था एक दिन वह डॉक्टर के पास गया और डॉक्टर ने संता से कहा कि यदि तुम 300 दिन रोज 8 किलोमीटर दौड़ोगे तो तुम्हारा वजन कम से कम 34 किलो तक कम हो जाएगा!
संता ऐसा सुनकर चला गया, जब 300 दिन पूरे हुए तो संता ने डॉक्टर को फोन किया, डॉक्टर साहब मेरा वजन तो कम हो गया पर एक समस्या हो गई है!
डॉक्टर ने पूछा क्या समस्या हो गई?
संता- मैं अपने घर से 2400 किलोमीटर दूर हूँ!
डर गईसंता-भाई, लड़की कैसे पटाऊँ?बंता-रास्ते चलते किसी भी लड़की को अचानक पीछे से पकड़ लेना, अगर वो हँस दे तो समझना पट गई।संता-और उसने शोर मचा दिया तो.बंता-तो बोलना दीदी डर गई-दीदी डर गई।
पड़ोसन के साथपत्नी (आधी रात पड़ोसन के साथ घर लौटे पति से बोली)-पड़ोसन के साथ फिल्म देखने जाने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?पति-अरे पगली! आजकल बीवी, बच्चों के साथ देखने लायक फैमिली फिल्म बनती ही कहां है।