घास जरूर खिलाता
संता (बंता से)- यार, मैं अगर गधा होता तो क्या तुम भी दोस्ती के खातिर गधे बन जाते?
बंता (संता से)- गधा तो नहीं बनता, पर दोस्ती की खातिर तुम्हें घास जरूर खिलाता।
संता (बंता से)- यार, मैं अगर गधा होता तो क्या तुम भी दोस्ती के खातिर गधे बन जाते?
बंता (संता से)- गधा तो नहीं बनता, पर दोस्ती की खातिर तुम्हें घास जरूर खिलाता।
संता ने अपनी सगाई तोड़ दी।
क्योंकि लड़की कुंवारी थी..
संता बोला- जो आज तक किसी का न हुई वो मेरी क्या होगी..
संता (बंता से)- मैं रोज एक बुरा सपना देखता हूं।
बंता (संता से)- सपने में क्या देखते हो ?
संता - चार सुन्दर युवतियों से मेरी शादी हो रही है।
बंता - मगर इसे बुरा सपना क्यों कहते हों?
संता - मैं रोज एक औरत के लिए खाना बनाता हूं ! चार औरतों के लिए आप बनाएंगे क्या?
संता ने बंता से कहा, सबसे बड़ा चैलेंज क्या है?
बंता (संता से)- उत्तर पुस्तिका को खाली छोड़ दो और आखिर में लिख देना, पास करके दिखा।
संता- भगवान चंडीगढ़ को अमेरिका की राजधानी बना दो..प्लीज.प्लीज.प्लीज
बंता- पर क्यों?
संता- क्योंकि मैं पेपर में ये लिख आया हूं..।
संता दरवाजे के बाहर बंदूक लिए खड़ा था, उसकी पत्नी ने पूछा यहां क्यों खड़े हो। संता बोला- शेर के शिकार पर जा रहा हूं।
पत्नी- तो जाओ ना।
संता - कैसे जाऊं बाहर कुत्ता खड़ा है।