बाकी सब डाक से भेज देना
मनचले प्रेमी से परेशान होकर प्रेमिका ने प्रेमी को पत्र लिखा, तुम मेरी अंगूठी और मेरा फोटो डाक से भेज दो।
प्रेमी ने 10 फोटो और दस अंगूठियां डाक से भेज दी और लिखा अपनी अंगूठी और फोटो पहचान बाकी सब डाक से भेज देना।
मनचले प्रेमी से परेशान होकर प्रेमिका ने प्रेमी को पत्र लिखा, तुम मेरी अंगूठी और मेरा फोटो डाक से भेज दो।
प्रेमी ने 10 फोटो और दस अंगूठियां डाक से भेज दी और लिखा अपनी अंगूठी और फोटो पहचान बाकी सब डाक से भेज देना।
राजेश (रमेश से)-क्या बात है, आजकल तुम रोज नए कपड़े पहनकर आ रहे हो।
रमेश-दरअसल, मेरे पापा ने ड्राईक्लीन की दुकान खोल ली है।
एक शराबी ने एक दिन कुछ ज्यादा ही पी ली। लडखड़ाते कदमों से किसी तरह घर के दरवाजे तक पहुंचा और जेब से चाबी निकालकर ताला खोलने की कोशिश करने लगा।
नशा ज्यादा होने की वजह से वह चाबी को ताले में डाल ही नहीं पा रहा था। चाबी कभी इधर हो जाती कभी उधर। उसे परेशान होते देख पास ही खड़े एक व्यक्ति ने उसकी मदद करनी चाही।
पास आकर बोला - लाओ चाबी, ताला मैं खोल देता हूं।
शराबी बोला - नहीं, नहीं, ताला तो मैं खोल लूंगा। तुम तो बस जरा दरवाजे को पकड़कर रखो।
सुनीता- मैंने फैसला कर लिया है कि जब तक 25 वर्ष की नहीं हो जाऊंगी, शादी नहीं करूंगी।
कविता- और मैंने फैसला कर लिया है कि जब तक शादी न कर लूं, 25 वर्ष की होऊंगी ही नहीं।
प्रेमिका (प्रेमी से)- जब तुम्हें मेरी याद आती है, तुम क्या करते हो?
प्रेमी (प्रेमिका से)- तुम्हारी फेवरिट आइसक्रीम खा लेता हूं और तुम?
प्रेमिका- गोल्ड फ्लेक पी लेती हूं.. !!!
पिता- बेटे, तुम्हारे दादाजी ने शादी की और पछताए। मैंने शादी की और पछता रहा हूं। अब तुम क्या करोगे ?
पुत्र- और कर ही क्या सकता हूं। वंश-परम्परा निभाऊंगा। शादी करूंगा और फिर पछताऊंगा।