दुकानदार अंकल
दुकानदार अंकल एक दिन घोंचू अंकल ने पास ही खेल रहे बच्चों से पूछा-गाय दूध देती है, मुर्गी अंडे देती है, ऐसा कौन है, जो दोनों देता है?सभी बच्चे सोच में डूब गए लेकिन चम्पू ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा-वो अपने पड़ोसी है ना दुकानदार अंकल।
दुकानदार अंकल एक दिन घोंचू अंकल ने पास ही खेल रहे बच्चों से पूछा-गाय दूध देती है, मुर्गी अंडे देती है, ऐसा कौन है, जो दोनों देता है?सभी बच्चे सोच में डूब गए लेकिन चम्पू ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा-वो अपने पड़ोसी है ना दुकानदार अंकल।
सिर्फ एक ही तरीकारजनीकांत की प्रेमिका- मोहब्बत के मारे को आत्महत्या से रोकने का एक ही तरीका है.. शादी! रजनीकांत-और शादी से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है, आत्महत्या।
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएंलड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई, दूसरे दिन..गर्लफ्रेंड-मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आएबॉयफ्रेंड- चल पगली..कुछ भी हो ..मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा..मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं।
सास से शिकायत
राकेश (सास से पत्नी की शिकायत करते हुए )- मैंने तुम्हारी बेटी से शादी तो कर ली पर उसमें एक नहीं सैकड़ों कमियां हैं।
सास (ठंडी सांस लेकर )- सब जानती हूं बेटा उसकी इन्हीं कमियों की की वजह से तो उसकी शादी किसी अच्छे लड़के से न हो सकी।
फोन का बिल
फोन का बहुत अधिक बिल आने पर एक आदमी ने अपने घर के सभी लोगों को बुलाया और कहने लगा।
आदमी- देखो, मुझे इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नही हो रहा है कि फोन का इतना अधिक बिल कैसे आ सकता है? जबकि मैं तो सारे फोन अपने ऑफिस के फोन से करता हूँ।
पत्नी- बिल्कुल, मैं भी! मैं तो कभी भी इस फोन से फोन नही करती क्योंकि मेरे पास तो अपना ऑफिस वाला फोन है।
बेटा- मुझे तो मेरी कंपनी वालों ने बिल्कुल नया फोन दिया है मैं तो उसी से फोन करता हूं।
नौकरानी- तो इसमें दिक्कत क्या है साहब? सभी अपने काम वाले फोन से ही फोन करते हैं।
शादी का प्रस्ताव
एक बार एक बुज़ुर्ग औरत और एक बुज़ुर्ग आदमी में काफी लम्बे समय से बड़ी गहरी दोस्ती होती है, एक दिन अचानक आदमी के दिमाग में कुछ आता है और वह उस महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रख देता है जिसके लिए वह महिला फौरन हां कर देती है।
इस घटना के अगले दिन जब वह आदमी सुबह सो के उठता है तो उसे ठीक से याद नहीं रहता की उस महिला ने उसके प्रस्ताव का क्या जवाब दिया था। काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी जब याद नहीं आता है तो वह महिला को फोन लगाता है।
बुज़ुर्ग आदमी- कल मेरे शादी के प्रस्ताव पर तुमने क्या जवाब दिया था, हां या ना?
महिला- भगवान का लाख-लाख शुक्त्र है कि तुमने फोन कर लिया। जवाब तो मैंने हां ही दिया था पर मैं ये भूल गई थी कि किसको दिया था।