मास्टर जी की स्मरण शक्ति बहुत कमजोर है
बेटा- पिताजी हमारे मास्टर जी की स्मरण शक्ति बहुत कमजोर है।
पिताजी- तुम्हें कैसे पता?
बेटा- हमसे वे मुंहजबानी पाठ सुनते हैं और स्वयं किताब लेकर पढ़ाते हैं।
बेटा- पिताजी हमारे मास्टर जी की स्मरण शक्ति बहुत कमजोर है।
पिताजी- तुम्हें कैसे पता?
बेटा- हमसे वे मुंहजबानी पाठ सुनते हैं और स्वयं किताब लेकर पढ़ाते हैं।
पुत्र (पिता से)- ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप ?
पिता (पुत्र से)-मैं क्योंकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हूं, दूसरा उम्र में भी तुम से बड़ा हूं और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।
पुत्र- फिर तो आप जानते होंगे कि अमेरिका की खोज किसने की थी?
पुत्र- कोलम्बस के बाप ने क्यों नहीं की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगा।
एक बच्चे ने अपने पिता से एक शादी समारोह में पूछा-पापा शादी के मंडप में दूल्हा दुल्हन का हाथ क्यों पकड़ता है?
पिता (बेटे से)- लंबी सांस भरते हुए कहा-बेटा यह तो एक रस्म है, कुश्ती से पहले पहलवान भी अखाड़े में हाथ मिलाते है।
पिता (पुत्र से)- यह कैसी माचिस लेकर आए हो, एक भी नहीं जल रहा है।
पुत्र (पिता से)- लेकिन पापा मैं तो सब चेक करके लाया हूं।
सोनू(पुलिस से)- मम्मी ने कहा था कि कोई परेशानी हो तो पुलिस से कहना।
पुलिस (सोनू से)- हां, कहो।
सोनू- पहले तो मेरे जूते के फीते बांध दो, फिर मेरी नाक पोंछ दो।
राम (श्याम से)- तुम उदास क्यों हो ?
श्याम (राम से)- मैंने अपने पापा को एक किताब के लिए पैसा भेजने को लिखा था।
राम- तो क्या उन्होंने पैसे नहीं भेजे ?
श्याम- नहीं, उन्होंने मुझे वह किताब भेज दी।