जितनी छोटी हो उतना ही अच्छा है
संता-मैंने सुना है तुम्हारी शादी तय हो गई है वह भी काफी छोटे कद की लड़की से और तुमने उसे पसंद भी कर लिया है?
बंता-हां यार.. जीवन में मुसीबत जितनी छोटी हो उतना ही अच्छा है।
Get all the latest Sardarji jokes in one place.
संता-मैंने सुना है तुम्हारी शादी तय हो गई है वह भी काफी छोटे कद की लड़की से और तुमने उसे पसंद भी कर लिया है?
बंता-हां यार.. जीवन में मुसीबत जितनी छोटी हो उतना ही अच्छा है।
संता तोता खरीदने गया..दुकानदार ने उसे एक ऐसा तोता दिखाया, जो अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी - तीनों भाषाओं में बात कर सकता था।
संता ने उसका टेस्ट लेने का सोचा..
संता ने तोते से पूछा-हू आर यू?
तोता बोला-आई एम ए पैरेट।
संता ने फिर हिंदी में पूछा- तुम कौन हो?
तोता बोला-मैं एक तोता हूं।
संता ने अब पंजाबी में पूछा-तुस्सी कौण हो?
तोता बोला- त्वाडा प्यो! तेनु इक वारी समझ नहीं आंदी! तू खोता, ते मैं तोता!
बंता- तुम्हारे कितने बच्चे हैं?
संता- 18!
बंता- इतने सारे!
संता- हां मैंने अपने ससुर से वादा किया था कि आपकी बेटी को कभी खाली पेट नहीं रखूंगा!
संता ने गर्लफ्रेंड को कॉल किया तो आवाज आई इस कॉल के लिए आपके पास पर्याप्त बैलेंस नहीं है।
संता-कोई बात नहीं मेरी जान, तुमसे बात हो गई मेरे लिए इतना ही काफी है।
एक दिन चित्रगुप्त ने ब्रह्माजी से
प्रार्थना की प्रभु, ये 'करवा चौथ के व्रत से सात जन्म तक एक ही पति' मिलने वाली योजना बंद कर दी जाए !
ब्रह्माजी -क्यों?
चित्रगुप्त-प्रभु, मैनेज करना कठिन
होता जा रहा है 'औरत सातों जन्म
वही पति मांगती हैं लेकिन पुरुष हर बार दूसरी औरत मांगता है' बहुत दिक्कत हो रही है समझाने में!
ब्रह्माजी-लेकिन यह स्कीम आदिकाल से चली आ रही है इसे बंद नहीं किया जा सकता !
तभी नारद मुनि आ गए. उन्होंने सुझाव दिया कि पृथ्वी पर श्री संता सिंह नाम के एक महान विचारक रहते हैं. उनसे जाकर सलाह ली जाये।
चित्रगुप्त श्री संता सिंह के पास गए,
संता (बंता से)- यार, मैं अगर गधा होता तो क्या तुम भी दोस्ती के खातिर गधे बन जाते?
बंता (संता से)- गधा तो नहीं बनता, पर दोस्ती की खातिर तुम्हें घास जरूर खिलाता।