आप चोरी के गुण सीखकर क्या करेंगे
जज (चोर से)- क्या तुमने चोरी की थी ?
चोर (जज से)- जी साहब।
जज- यह बताओ कि तुमने चोरी कैसे की ?
चोर- रहने दीजिए जज साहब, अब इस उम्र में आप चोरी के गुण सीखकर क्या करेंगे!
जज (चोर से)- क्या तुमने चोरी की थी ?
चोर (जज से)- जी साहब।
जज- यह बताओ कि तुमने चोरी कैसे की ?
चोर- रहने दीजिए जज साहब, अब इस उम्र में आप चोरी के गुण सीखकर क्या करेंगे!
जज ने एक चोर को सजा सुनाते हुए कहा- अच्छा, तुमने समाज का अब तक क्या भला किया है?
चोर (जज से)- हम जैसे मेहनतकश लोगों की वजह से ही पुलिस विभाग में हर साल इतनी भर्तियां होती है।
एक रात एक घर में चोर घुस आया, खटपट सुनकर मालिक की आंख खुल गई।
मालिक- कौन है?
चोर- म्याऊं।
मालिक- कौन है ?
चोर - म्याऊं।
मालिक - कौन है?
चोर - अबे साले बिल्ली हूं बिल्ली!!!
पिता (दोस्त से)- मेरे 4 बच्चे हैं, 3 ने एमबीए किया है और एक चोर है।
दोस्त- जो चोरियां करता है उसे घर से निकाल क्यों नहीं देते?
पिता- एक वही तो कमा कर लाता है..
एक बार एक चोर ने अपनी मंगेतर को सोने का सेट दिया।
मंगेतर ने खुश होकर पूछा इस सेट की कीमत क्या है?
चोर ने जवाब दिया....
तीन साल कैद ए बामुश्कत..!!!
चोर की पत्नी - घर का राशन खत्म हो गया है जल्दी से लेकर आओ।
चोर- ले आऊंगा ऐसी भी क्या जल्दी है जरा दुकानें तो बंद होने दो।