पढ़ तो मैं तीन साल से रह रहा हूँ
ज्योतिष (चिंटू का हाथ देखकर)- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।
चिंटू के पिताजी (ज्योतिष से)- पढ़ तो ये तीन साल से रहा है, ये तो बताइये की पास कब होगा।
ज्योतिष (चिंटू का हाथ देखकर)- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।
चिंटू के पिताजी (ज्योतिष से)- पढ़ तो ये तीन साल से रहा है, ये तो बताइये की पास कब होगा।
रमेश (अशोक से)- मेरा चिंटू बहुत फास्ट इंग्लिश बोलता है।
अशोक (चिंटू से)- बेटा बोलकर दिखाओ।
चिंटू- इंग्लिश इंग्लिश इंग्लिश..
अध्यापिका (छात्र से)- प्यार और इश्क में क्या फर्क है?
छात्र (अध्यापिका से)- प्यार वो है जो आप अपनी बेटी से करती हैं? और इश्क वो है जो मैं आपकी बेटी से करता हूं।
राजू (डॉक्टर से)- लगता है मैं अंधा हो गया हूं।
डॉक्टर ने राजू की आखों को चेक किया और कहा नही बेटा तुम्हारी आखें तो ठीक है।
राजू- तो फिर अखबार में मुझे पास छात्रों की लिस्ट में मेरा रोल नंबर क्यों नजर नही आ रहा है?
अध्यापक (चिंटू से)- बिजली कहां से आती है?
चिंटू (अध्यापक से)- मामा के घर से
अध्यापक- वो कैसे?
चिंटू- क्योंकि जब भी बिजली जाती है पापा कहते है सालों ने फिर काट दी!
चिंटू - मां एक गिलास पानी देना।
मां- खुद ले लो..
चिंटू- प्लीज दे दो..
मां- अब मांगा तो थप्पड़ दूंगी।
चिंटू- जब थप्पड़ देने आओगी तो पानी लेते आना।