छात्र पर नजर न डालें शर्मिंदगी हो सकती है!
अध्यापक - मैं किसी भी छात्र पर एक नजर डाल कर बता सकता हूं कि वो मेरे बारे में क्या सोच रहा है...
छात्र- सर जब आपको पता चलता होगा तो बड़ी शर्रि्मदगी होती होगी न....
अध्यापक - मैं किसी भी छात्र पर एक नजर डाल कर बता सकता हूं कि वो मेरे बारे में क्या सोच रहा है...
छात्र- सर जब आपको पता चलता होगा तो बड़ी शर्रि्मदगी होती होगी न....
अध्यापक- अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाये तो वो पूरी होती है।
छात्र- रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नहीं ससुर होते।
चिंटू (सोनू से)- मैंने हाथी के सामने 12 सेब रखे, उसने 11 खा लिये लेकिन एक नहीं खाया?
सोनू (चिंटू से)- हाथी का पेट भर गया होगा।
चिंटू- नहीं यार, 12वां सेब प्लास्टिक का था।
अच्छा दोबारा मैंने हाथी के सामने 12 सेब रखे लेकिन हाथी ने एक भी नहीं खाया।
सोनू- सारे सेब प्लास्टिक के होंगे।
चिंटू- नहीं इस बार हाथी प्लास्टिक का था।
अध्यापक- बच्चों बताओ वो कौन-सी चीज है जो तुम रोज देख तो सकते हो लेकिन तोड़ नही सकते।
छात्र- जी आपका मुंह.....
अध्यापक (छात्र से)- वो तीन शब्द बताओ जो सबसे ज्यादा बोले जाते हैं?
छात्र (अध्यापक से)- मुझे नहीं पता...
अध्यापक - शाबाश बेटा, बैठ जाओ..!
पिता (पुत्र से)- आज तक तुमने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे मेरा सिर ऊंचा हो गया हो।
पुत्र (याद करके)- पापा एक बार मैंने आपके सिर के नीचे 3 तकिये रखे थे।