भाई चारा बहुत महंगा है!
अध्यापक- भाई चारे का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ।
चिंटू- जब दूध वाले से पूछा की तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वो बोला भाई चारा महंगा हो गया है।
अध्यापक- भाई चारे का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ।
चिंटू- जब दूध वाले से पूछा की तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वो बोला भाई चारा महंगा हो गया है।
अध्यापक- मोटर साइकिल के कितने टायर होते हैं?
चिंटू - 6 टायर
अध्यापक (गुस्से से)- कैसे??
चिंटू- 4 मोटर के 2 साइकिल के!
चिंटू (पिंकी से)- तुम्हें पता है मेरे पापा एक उंगली से 8 लोगों को उठा सकते है।
पिंकी- अच्छा वो कैसे?
चिंटू- क्योंकि मेरे पापा लिफ्ट ऑपरेटर हैं।
अध्यापिका- आज तुम देर से क्यों आये? स्कूल 7: 00 बजे शुरु हो जाता है।
चिंटू- मैडम, आप मेरी फिक्र मत किया करो, स्कूल शुरु करवा दिया करो।
चाइनीज लड़की को देखकर मां बोली- बेटा ये क्या ले आये हो?
चिंटू- मां आपने खुद ही कहा था कि घर आते हुए चीनी लेते आना।
अध्यापक (चिंटू से)- इतनी पिटाई के बाद भी तुम हंस रहे हो।
चिंटू- गांधी जी ने कहा है, मुसीबत का समय हंसकर गुजारना चाहिए।