उठ जा कम्बख्त!
मां (बेटे से)- उठ जा कम्बख्त देख सूरज कब का निकल आया है
बेटा (मां से )- तो क्या हुआ मां वो सोता भी तो मुझ से पहले है।
मां (बेटे से)- उठ जा कम्बख्त देख सूरज कब का निकल आया है
बेटा (मां से )- तो क्या हुआ मां वो सोता भी तो मुझ से पहले है।
अध्यापक (छात्र से)- तुमने होम वर्क क्यों नहीं किया?
छात्र- सर मैं तो हॉस्टल में रहता हूं।
अध्यापिका (छात्र से)- टेस्ट याद है?
छात्र- मैडम मैं जैसे ही पढ़ने बैठा तो लाइट चली गयी, बाद में मैं इस डर से पढ़ने नहीं बैठा की कहीं मेरी वजह से फिर लाइट न चली जाये।
अध्यापक (छात्र से)- ताजमहल को सातवां अजूबा क्यों कहा जाता है?
छात्र (अध्यापक से)- क्योंकि शाहजहां ने यह बैंक से लोन लिये बिना बनवाया था।
अध्यापिका (चिंटू से)- जो काम तुमने नहीं किया, उसके लिए तुम्हें कभी सजा नहीं मिलेगी।
चिंटू- धन्यवाद मैडम आज मैंने होमवर्क नहीं किया है।
अध्यापक (मिनी से)- क्या तुम किसी बड़ी लड़ाई के बारे में जानती हो?
मिनी- जी हां, लेकिन बात यह है कि मम्मी ने घर की बात बाहर बताने से मना किया है।