टाइम हंस-हंस के गुजारे!
शिक्षक (छात्र से)-इतनी पिटाई के बाद तुम हंस रहे हो।
छात्र (शिक्षक से)-गांधी जी ने कहा है मुसिबत के टाइम हंस-हंस कर गुजारना चाहिए।
शिक्षक (छात्र से)-इतनी पिटाई के बाद तुम हंस रहे हो।
छात्र (शिक्षक से)-गांधी जी ने कहा है मुसिबत के टाइम हंस-हंस कर गुजारना चाहिए।
पिता (पुत्र से)- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
पुत्र (पिता से)- जी वो प्रिंसीपल सर का बेटा फेल हो गया..
पिता- मैं तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं?
पुत्र- वो खान साहब का बेटा फेल हो गया..
पिता- लेकिन तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
पुत्र- वो डॉक्टर साहब का बेटा फेल हो गया.
पिता (गुस्से से)- बेवकूफ मैं तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं।
पुत्र- तो आप कौन से प्रधानमंत्री है जो आपका बेटा पास हो जायेगा।
अध्यापक (राजू से)- आज का पेपर आसान था या मुश्किल.
राजू (अध्यापक से) पढ़ने में तो आसान था, पर करने में मुश्किल।
राजू अपनी मां से स्कूल ना जाने की जिद कर रहा था। मां उसे समझाते हुए बोली, बेटे स्कूल जाओगे तो बड़ा आदमी बनोगे। तुम्हारे पास बहुत पैसे होंगे, कार होगा। राजू मां की बात मान कर स्कूल चला गया।
क्लास में टीचर ने पूछा- बच्चों बताओ, किताबें कहां मिलती हैं?
एक बच्चा- बुक स्टोर में।
टीचर- कार कहां मिलती है?
राजू- स्कूल में।
चिंटू- पापा आप प्रेस क्यों कर रहे हो।
पापा- प्रेस करने से सलवटें निकल जाती हैं।
चिंटू- फिर तो अच्छा है पापा मैं दादाजी के गाल की भी सलवटें निकाल दूंगा।
अध्यापक (चिंटू से)- 3 जमा 5?
चिंटू- 8
अध्यापक- 7 जमा 3?
चिंटू- 10
अध्यापक- 8 जमा 8?
चिंटू- पता नहीं सर मेरे पास सिर्फ 10 ही उंगली है।