चालान
कल ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ कर, 2000 का चालान ठोक दिया।
मेंने कहा भाई में तो पैदल हूँ। वो बोला दो टांगों से जा रहा है, ये ईवन नंबर है।
कल ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ कर, 2000 का चालान ठोक दिया।
मेंने कहा भाई में तो पैदल हूँ। वो बोला दो टांगों से जा रहा है, ये ईवन नंबर है।
वकील: “माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।
जज: “किताब पेश की जाये।”
किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 10 नोट थे।
.
जज मुस्कुराते हुए बोला:-
“बहुत खूब!!!! इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।””
तीनों दोस्त स्वर्ग के अंदर जा ही रहे थे कि यमदूत ने उन्हें रोका और कहा - स्वर्ग का दरवाजा ठीक कराना है। जरा तीनों अपना-अपना एस्टिमेट बताओ।
पाकिस्तानी बोला - नौ हजार रुपए।
यमदूत - यह कैसे?
पाकिस्तानी - 3 हजार का मटेरियल, 3 हजार मजदूरी और 3 हजार मुनाफा।
अब चीनी का अनुमान - तैतीस हजार। 11 हजार का मटेरियल, 11 हजार रुपए मजदूरी और 11 हजार मेरे मुनाफा।
प्रेमसुख लाल (इंडियन) - उनतीस हजार।
यमदूत - यार! यह कैसा एस्टिमेट है?
प्रेमसुख - सीधा-सा। 10 हजार मेरे, 10 हजार तुम्हारे और नौ हजार पाकिस्तानी ठेकेदार केस। वह काम अच्छे से काम निपटा देगा।
जज: तू तीसरी बार अदालत आया है, तने शर्म कोनी आती?
आदमी: तू तो रोज़ आवे है, तने तो डूब के मर जाना चाहिए ।
संता (Santa) अपने दोस्त बंता से कहता है:-
बंता (Banta) कालेज से मेरा रिजल्ट देख आना और आकर बताना। घर पर मेरे मम्मी पापा मेरे साथ होंगे।
यदि मैं एक विषय में फेल हुआ तो कहना..
जय श्री राम…
और दो में फेल हुआ तो कहना..
जय श्री कृष्ण जय श्री कृष्ण
और तीन में फेल हुआ तो कहना..
ब्रह्मा विषनू महेश की जय..
बंता कालेज से रिजल्ट देख कर आया और बोला:
“बोल सांचे दरबार की जय”
दो दोस्त मोटर-साईकिल पर तेज रफ्तार से जा रहे थे।
उन्हें एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने रोका और कहा : “तुम ये क्या कर रहे हो, अगर एक्सीड़ेंट हो गया तो”?
दोनों दोस्त बोले : आप चिंता मत कीजिए कांस्टेबल साहब, भगवान हमारे साथ है”।
कांस्टेबल : ओह! ‘इसका मतलब एक मोटर-साईकल पर तीन आदमी’, चलो चालान कटाओ।
_________________________________________________________________________